नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा माधवराव सिंधिया ट्रॉफी इंदौर में आयोजित की जा रही है जिसमें मध्यप्रदेश के सभी संभागों की सीनियर टीम हिस्सा ले रही हैं। सभी मैच निर्धारित 50 ओवरों के व्हाइट बॉल से खेले जा रहे हैं।
नर्मदापुरम क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि इंदौर के आरबीसीएफ मैदान पर नर्मदापुरम संभाग का मैच रीवा संभाग से खेला गया जिसमें रीवा ने टॉस जीतकर नर्मदापुरम टीम को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। नर्मदापुरम ने सलामी बल्लेबाज यश दुबे के शानदार 140 रनों की मदद से 317 रनों का लक्ष्य प्राप्त किया।
लक्ष्य को हासिल करने उतरी रीवा की टीम 275 रनों पर आल आउट हो गई और नर्मदापुरम ने 42 रनों से मैच को अपने नाम किया। शानदार शतक के लिए यश दुबे को मेन ऑफ द मैच चुना गया। नर्मदापुरम की जीत पर एनडीसीए के सभी सदस्यों ने टीम को बधाई शुभकामनाएं दी है।
स्कोर कार्ड
नर्मदापुरम 317/8/50
यश दुबे 140 रन, अथर्व महाजन 45 रन, राहुल चंद्रोल 35 रन, ओंकारनाथ सिंह 2 विकेट, अनंत दुबे 2 विकेट, त्रिपुरेश सिंह 2 विकेट,
रीवा 275/10/45.4
हर्षित यादव 86, त्रिपुरेश सिंह 77, रित्विक दीवान 4 विकेट, राज मेहता 3 विकेट, विधान दुबे 2 विकेट