भगवान रामलला के दर्शन कर अलौकिक आनंद में डूबे नर्मदापुरमवासी

भगवान रामलला के दर्शन कर अलौकिक आनंद में डूबे नर्मदापुरमवासी

  • – लाइव प्रसारण के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए जिले के नागरिक

नर्मदापुरम। 22 जनवरी का सूरज नई आभा लेकर आया। अयोध्या (Ayodhya) में बने भव्य मंदिर में भगवान रामलला विराजमान हुए। इस रामोत्सव में पूरे देश के साथ नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिला भी राममय हो गया। सुबह से ही नर्मदांचल (Narmadanchal) की गली-गली में रामकीर्तन की धुन और जय सियाराम के जयकारे सुनाएं दे रहे थे। चौक चौराहे आकर्षक लाइटिंग के साथ केसरिया ध्वज से पटे नजर आए।

जिले के प्रमुख मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। जिससे उनकी दिव्यता और बड़ी दिखाई दे रही थी। जिले भर में कलश यात्राएं निकाली गई। मंदिरों में विशेष अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से अखंड रामायण ,सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ के साथ भोजन प्रसादी का भी वितरण किया गया। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना (Collector Ms. Sonia Meena) के दिशा निर्देशन में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रही। अयोध्या में आयोजित भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के माध्यम से जिले भर में नागरिकों ने दर्शन किया। जैसे ही भगवान श्रीराम के दर्शन हुए वैसे ही जय श्रीराम के जयकारे से नर्मदांचल गुंजायमान हो उठा।

भगवान श्रीराम के दर्शन कर नागरिक भावविभोर होने के साथ अलौकिक आनंद में डूबे नजर आएं। जिले के पावन सेठानी घाट, सतरस्ता चौक काली मंदिर, ग्वालटोली स्थित काली मंदिर सहित के जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया। रामलला की प्राणप्रतिष्ठा को जिले में दीपोत्सव के रूप में मनाया। घर-घर दीपक जलाए गए। भगवान राम की आकृति की रांगोली उकेरी गई। घरों में अनेक प्रकार के पकवान बनाएं गए। प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा विधि पूर्वक सम्पन्न कराने के साथ ही गांव-गांव तथा नगरों में टेलीवजीन सेट तथा एलईडी में देख रहे बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा जय श्री राम को उदघोष से पूरा वातावरण राम मय हो गया।

सभी एलईडी पर अपलक श्री रामलला की प्रतिमा को निहारते दिखे। अनेक लोग हाथ में जय श्री राम की झंडी लगातार लहराते दिखे। कार्यक्रम स्थल पर प्रसादी वितरण किया गया। एक दूसरे का जय श्री राम के साथ अभिवादन किया और शुभकामनाएं दी। उपस्थितों में बच्चे, बूढ़े, महिला, पुरूष सभी शामिल थे। गांवों तथा नगरों में निकाली शोभा यात्रा श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक सप्ताह पूर्व से ही अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियॉं जिले में आयोजित की जा रही थी। नागरिक इन गतिविधियों में बड़ी संख्या में पूरे उत्साह के साथ शामिल हो रहे थे। आज भी जिले के अनेक गावों एवं नगरों में शोभा यात्रा और कलश यात्राएं निकाली गई।

शोभा यात्रा के दौरान श्री राम के जयकारे की गूंज और भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय और राममय हो गया था। घर आंगन में रंगोली श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बड़ी संख्या में घरों के सामने आंगन में तथा चौक-चौराहों पर रंगाली बनाई गई। महिलाएं रंगोली उसी तन्मयता के साथ बना रही थी जैसी दीपावली के अवसर पर बनाती हैं। अनेक बालिकाओं ने रंगोली में श्री राम और सीता की आकृति बनाई तो किसी ने जय श्री राम रंगोली से अंकित किया। सभी जगह उल्लास का वातावरण था। जगह-जगह भंडारे और प्रसादी श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जगह जगह भंडारे एवं प्रसादी वितरण के कार्यक्रम आयेजित किए गए। बड़ी संख्या में लोग भक्तिभाव से भोजन और प्रसादी ग्रहण करते दिखे।

भंडारे का सिलसिला देर तक चलता रहा। इस पल के साक्षी बनने का सौभाग्य घरों, मंदिरों और चौक चौराहों पर टीवी-एलईडी के माध्यम से श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देख रहे लोगों ने कहा कि इस पल के साक्षी बनने पर खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं। श्री राम लला के दर्शन करने अयोध्या जरूर जाएंगे। सिद्ध हनुमान मंदिर नमक चौराह पर प्रसारण देखने आए रोहित दुबे, हिमांशु श्रोती, गौरव वर्मा, सुनील संतोरे ने कहा कि हमारे लिए यह बड़े सौभाग्य का क्षण है कि हमने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होते देखा है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!