---Advertisement---

स्वच्छता और खेलों को बढ़ावा देने नर्मदापुरम रन का आयोजन

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। मां नर्मदा (Maa Narmada) की स्वच्छता एवं युवाओं को खेल की और प्रेरित करने हेतु अतुल्यम वेलफेयर सोसाइटी (Athulyam Welfare Society) द्वारा आयोजित रन नर्मदापुरम रन 2023 (Run Narmadapuram Run 2023) का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आध्या तिवारी (Aadhya Tiwari), विश्वजीत कुशवाहा (Vishwajeet Kushwaha) एवं नोएल चेरियन Noel Cherian()ने किया जिसमें संजय यदुवंशी (Sanjay Yaduvanshi) 100 मीटर तेज दौड़ में निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।

5 किलोमीटर सिटी क्रॉस रन में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शक्ति धाकड़ एवं द्वितीय स्थान पर हेमराज नायक रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली डॉली राजपूत एवं द्वितीय स्थान पर बेबी अफजा खान रही। 16 से कम आयु वाले बच्चों में प्रथम स्थान पर हरिओम पटेल एवं कम आयु वाले बच्चों में महिला वर्ग में स्वाति एवं 45 उम्र से अधिक कैटेगरी में केएन त्रिपाठी प्रथम पुरुष एवं सुनीता सिंह प्रथम महिला रही। 100 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार अक्षय कुमार द्वितीय पुरस्कार सागर करवोले महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर हर्षाली दहारे एवं द्वितीय पुरस्कार मुस्कान केवट को मिला।

5 किलोमीटर सिटी क्रॉस रन में 350 से अधिक सहभागी ने हिस्सा लेकर स्वच्छ भारत एवं निर्मल नर्मदा की शपथ ली। इससे नर्मदापुरम में युवाओं के अंदर व्यायाम एवं खेल के प्रति जागरूकता देखने मिली। अतुल्यम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष भारत भदोरिया ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विश्वजीत कुशवाहा, विक्रम अवार्ड से सम्मानित, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आध्या तिवारी, विक्रम एवं एकलव्य अवार्ड से सम्मानित एवं नोएल चेरियन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष कुश खंडेलवाल, सचिव कीरित पाठक, सह सचिव शिखर रावत, शुभम राजपूत, राघव, आर्यन, हर्ष, प्रियांश, शशांक, शानू, प्रतीक चौकसे, अंश, आयुष, अथर्व, आशुतोष दुबे, शशांक रावत, श्रेया, पीहू, मनीष, गौरी, संदीप, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!