नर्मदापुरम। संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सीनियर वर्ग में तीसरा मैच नर्मदापुरम और बैतूल के बीच खेला गया। मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग सीनियर वर्ग इंटर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे मैच में आज नर्मदापुरम ने बैतूल को हराकर शानदार जीत दर्ज की।
कल के दिन 48 रन तीन विकेट 25 ओवर से आगे खेलते हुए पहली पारी में 276 रन पर 9 विकेट के आधार पर नर्मदापुरम टीम ने पारी और 1 विकेट से जीत हासिल की। मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर अयान एस एवं गौरव दशोरे को मेन ऑफ द मैच सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन संजय नाफड़े द्वारा घोषित किया गया।
नर्मदापुरम के अयान एस ने 93 रन, देवांश यदुवंशी ने 50 रन और अनुराग मालवी ने नॉट आउट 33 रन बनाये। मैच में अंपायर की भूमिका हरीश हनोतिया, गजेन्द्र सलोकी एवं स्कोरर की भूमिका मनोहर बिलथरिया ने निभाई।