- अखिल निगोटे ने खेली 96 रनों की पारी और रित्विक दीवान को मिले महत्वपूर्ण 5 विकेट
इटारसी। इंदौर में आयोजित माधवराव सिंधिया अंतर संभागीय सीनियर मेंस एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग एवं नर्मदापुरम संभाग के मध्य अंतरराष्ट्रीय होलकर स्टेडियम में खेला गया। नर्मदापुरम क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि उज्जैन ने टॉस जीतकर पहले नर्मदापुरम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।
अखिल निगोटे यादव के शानदार 96 रनों की मदद से नर्मदापुरम ने 45.5 ओवरों में 274 रनों का लक्ष्य दिया। उज्जैन के ईशान अफरीदी ने 5 विकेट लिए। जवाब में उज्जैन की टीम महज 157 रनों पर 25 वे ओवर में आल आउट हो गई जिसमें नर्मदापुरम के गेंदबाज रित्विक दीवान को 5 विकेट मिले। मैच में शानदार पारी खेलने पर अखिल निगोटे यादव और गेंदबाजी में 5 विकेट हासिल करने पर रित्विक दीवान को संयुक्त प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
नर्मदापुरम का अगला मैच भोपाल से होलकर स्टेडियम इंदौर में होगा। दूसरी जीत पर नर्मदापुरम क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है।
स्कोर कार्ड
नर्मदापुरम 274/10/45.5
अखिल निगोटे 96 रन, राहुल चंद्रोल 49 रन, हिमांशु शिंदे 47 रन, गौतम रघुवंशी 41, ईशान अफरीदी 5 विकेट,
उज्जैन 157/10/25
अर्पित पटेल 42 रन, पार्थ साहनी 37 रन, रित्विक दीवान 5 विकेट, विधान दुबे 2 विकेट, हिमांशु शिंदे 2 विकेट