नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिला क्रिकेट संघ ने जिले की अंडर-22 बालक वर्ग क्रिकेट टीम के चयन की घोषणा कर दी है। सचिव मनोहर बिलथरिया ने बताया है कि चयन ट्रायल 8 नवंबर 2025 को एमपीसीए ग्राउंड, नर्मदापुरम में सुबह 8:30 बजे से आयोजित किया जाएगा।
वह खिलाड़ी जिसका जन्म 01 सितंबर 2003 को या उसके बाद हुआ हो, वह चयन प्रक्रिया में भाग ले सकता है। सभी खिलाडय़िों को अपने साथ डिजिटल बर्थ सर्टिफिकेट (जन्म प्रमाण पत्र) और आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।








