इटारसी। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई इटारसी में आज 30 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द कुमार राय नेदीप प्रज्वलन एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द कुमार राय द्वारा राष्ट्रीय एकता के महत्व एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में बताते हुए कहा गया कि भारत के एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल का अतुलनीय योगदान है। तत्पश्चात् विद्यालय में सभी विद्यार्थियों के लिए ‘एकता दौड़’ कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने अत्यधिक उत्साहित होकर भाग लिया।