बीएमएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दौरा, कर्मचारी नेताओं ने की चर्चा

बीएमएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दौरा, कर्मचारी नेताओं ने की चर्चा

पुरानी पेंशन योजना और निजीकरण को लेकर हुई चर्चा

इटारसी। भारतीय मजदूर संघ (Bharatiya Mazdoor Sangh) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उद्योग प्रभारी एमपी सिंह (MP Singh)अल्प प्रवास पर आयुध निर्माणी (Ordnance Factory) पहुंचे। शुक्रवार शाम सिंह ट्रेन द्वारा केरल (Kerala) के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर केन्द्रीय संगठनों के पदाधिकारियों ने उद्योगों की समस्या, कर्मचारियों के शोषण, केन्द्रीय संस्थानों में बढ़ते निजीकरण एवं पुरानी पेंशन योजना लागू कराने समेत अन्य मुद्दों पर सिंह से चर्चा की।

रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर आयुध निर्माणी नेता कुलदीप चौधरी (Kuldeep Chaudhary), अमित बाजपेयी (Amit Bajpai), पोस्टल विभाग (Postal Department) से राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेश कुमार शर्मा (Rajesh Kumar Sharma), परिमंडल अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा (Shiv Kumar Sharma), संभागीय खजांची पवन कुमार सिंह (Pawan Kumar Singh), रेल विभाग पियूष लिंगायत (Piyush Lingayat) सहित अन्य औद्योगिक यूनियन पदाधिकारियों ने सिंह से चर्चा कर सरकारी नीतियों में सुधार की मांग की।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एमपी सिंह रेलवे, आयुध निर्माणी एवं पोस्टल विभाग से संबधित कर्मचारी यूनियनों के संगठन प्रभारी हैं। सिंह ने कहा कि सरकार से लगातार बीएमएस चर्चा कर रही है, भविष्य में कर्मचारी हितों से जुड़े अहम मुद्दों पर गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!