शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में पंचकोशीय विकास की अवधारणा पर विचार रखे

इटारसी। सरस्वती विद्या मंदिर मालवीयगंज इटारसी (Saraswati Vidya Mandir Malviyaganj Itarsi) में सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान (Saraswati Vidya Pratishthan) मध्य भारत प्रान्त द्वारा आयोजित सात दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय दिवस का शुभारंभ प्रार्थना सत्र में जनजाति शिक्षा क्षेत्र के संयोजक प्रसिद्ध समाजसेवी, पर्यावरणविद एवं बैतूल (Betul) स्थित भारत भारती आवासीय विद्यालय (Bharat Bharti Residential School) के प्रबंधक मोहन नागर (Mohan Nagar) के मुख्यातिथ्य एवं समाजसेवी एसकाम कम्प्यूटर के संचालक संजय राय चौधरी (Sanjay Rai Chaudhary) अध्यक्षता में मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुआ।

मुख्य अतिथि मोहन नागर ने प्रशिक्षु आचार्यों के समक्ष पंचकोशीय विकास की अवधारणा विषय पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर सरस्वती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष एवं विद्याभारती पूर्व छात्र परिषद के विभाग संयोजक अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari) के साथ विभाग समन्वयक रामकुमार व्यास (Ramkumar Vyas) एवं वर्ग संयोजक अशोक दुबे (Ashok Dubey) प्राचार्य सोहागपुर उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत सत्कार पुरानी इटारसी विद्यालय प्राचार्य नर्मदाप्रसाद मालवीय ने किया। शिक्षण सत्र में शिशुमंदिर की विकास यात्रा पर प्रान्तीय सह प्रशिक्षण प्रमुख अजय शिवहरे एवं फाउंडेशन स्टेज बाल विकास पर सभी प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन प्रान्त प्रमुख सुरेखा ठाकुर ने किया। समापन अवसर पर आगन्तुकों अतिथियों एवं प्रशिक्षकों का आभार विद्यालय प्राचार्य बृजबिहारी त्रिपाठी ने किया।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!