- पार्षद अमित विश्वास मामले में जल्द ही विधायक, कमिश्रर और कलेक्टर से मिलेंगे
इटारसी। नगर में सड़कों के किनारे पेविंग ब्लॉक लगाकर सौंदर्यीकरण का जो काम किया जा रहे, उसमें अत्यंत घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। तकनीकि तौर पर भी काम में बेहद लापरवाही बरती जा रही है, ठेकेदार की मनमानी चल रही है, वहीं अधिकारी इस कार्य की मॉनिटरिंग करने भी नहीं आ रहे हैं। यदि जल्द ही इसकी जांच नहीं की गई तो वार्ड 11 के पार्षद अमित विश्वास मामले को लेकर विधायक, कमिश्रर और कलेक्टर से मिलकर मामले की जांच कराने की मांग करेंगे।
इस समय पार्षद अमित विश्वास के वार्ड में काम चल रहा है, वे कहते हैं कि अत्यंत घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। ग्रामीण विकास विभाग इस काम को कर रहा है, काफी अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं। तकनीकि तौर पर बेहद लापरवाही बरती जा रही है, कहीं ब्लॉक रोड से नीचे हैं, कहीं ऊपर। ब्लॉक लगाने जो फाउंडेशन बनाया जा रहा है, उसमें मटेरियल इतना घटिया है कि अभी काम भी पूरा नहीं हो रहा और ब्लॉक कुछ जगह से निकलने भी लगे हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी ठेका देने के बाद इस काम को भूल गये हैं, ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है। कोई अधिकारी यहां मॉनिटरिंग करने तक नहीं आ रहा है। इस कार्य की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, यदि उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया और जांच नहीं की गई तो मामले को लेकर जल्द ही विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा से मिलेंगे और वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे। साथ ही कमिश्रर और कलेक्टर को भी शिकायत की जाएगी।
विधायक की योजना की अनदेखी
अमित विश्वास ने कहा कि कुछ वर्षों शहर को हरा-भरा करने के लिए पूर्व विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा की महत्वपूर्ण योजना विधायक वृक्ष मित्र योजना के तहत सभी ने मिलकर पौधरोपण किया था, वे पौधे आज बड़े वृक्ष बन गये हैं। पेविंग ब्लॉक लगाते समय इन वृक्षों को भी क्षति पहुंचायी जा रही है। खुदाई करते वक्त वृक्ष की जड़ें तोड़ी जा रही है, जिससे कुछ पेड़ सूखने लगे हैं।