इटारसी। आज सुधार न्यास कालोनी (Trust Colony) में पंप आपरेटर (Pump Operator) ने टंकी नहीं भरी तो यहां के लोग पीने के पानी को तरस गये। टंकी के सामने खड़े होकर विरोध दर्ज कराया तो नगर पालिका (Municipality) ने टेंकर (Tanker) भेजकर पानी की सप्लाई (Supply) की। उधर दूसरी तरफ नयायार्ड (Newyard) में लापरवाही सामने आयी जब पंप आरपेटर (Pump Operator) ने टंकी भरने के बाद भी पंप बंद नहीं किया और काफी देर तक टंकी ओवरफ्लो (Overflow) होकर पानी व्यर्थ बहता रहा।
सुधार न्यास कॉलोनी क्षेत्र के अधिकांश नागरिकों को सोमवार को जल प्रदाय नहीं हो सका जिससे कॉलोनीवासियों ने टंकी के सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने के बाद नगर पालिका ने पानी के टैंकर से जलापूर्ति कराई, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। दूसरी घटना उपनगर न्यूयार्ड (Newyard) के जूनियर इंस्टीट्यूट (Junior Institute) क्षेत्र में पानी की टंकी लबालब भर गई, लेकिन पानी की मोटर बंद करना भूल जाने के कारण बेशकीमती पानी टंकी में से बाहर गिरता रहा जिससे निवास क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। गर्मी के पूरे मौसम भर शहर के अधिकांश क्षेत्रों में घरों के जेटपंप सूखने की स्थिति में लोगों को नपा के नलों पर निर्भर होना पड़ा। बावजूद इसके पीने के पानी की समस्या से लोगों को पानी के लिए यहां-वहां भटकना पड़ा। हालांकि नपा द्वारा पीने के पानी की आपूर्ति टैंकर के माध्यम से कराई जा रही है, परंतु वह आम नागरिकों के लिए नाकाफी साबित हो रही है। रात-दिन शहर के किसी भी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पानी लाने के लिए मशक्कत करते देखा जा रहा है। इस बार बारिश के मौसम की शुरुआत तो सही समय हुई है, परंतु बारिश के पानी को जमीन में अंदर तक पहुंचने में अभी कुछ दिनों का समय लग सकता है, जब तक जल संकट से जूझ रहे हैं अनगिनत लोगों को पानी के लिए प्रयास करने ही होंगे।