शासकीय प्राथमिक शाला मिशन खेड़ा का नया भवन लोकार्पित

Post by: Poonam Soni

विधायक (MLA) ने बाउंड्रीवाल (Boundary wall) और पहुंच मार्ग के लिए आश्वस्त किया

इटारसी। शासकीय प्राथमिक शाला मिशन खेड़ा (Government Primary School Mission Kheda) के नवीन भवन का लोकार्पण दशहरा पर्व (Dussehra festival) के पावन मौके पर आज दोपहर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA) ने किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रविशंकर बघेल (District Education Officer Ravi Shankar Baghel), जिला परियोजना समन्वयक एसएस पटेल (District Project Coordinator SS Patel), विकासखंड स्रोत समन्वयक आनंद शर्मा (Block Source Coordinator Anand Sharma), शासकीय प्राथमिक शाला मिशन खेड़ा इटारसी के प्रधान पाठक रामचरण नामदेव (Principal Ramcharan Namdev), पूर्व पार्षद भरत वर्मा (Bharat Sharma) सहित गणमान्य नागरिक रामौतार यादव, फूलचंद यादव, उमाशंकर यादव, पूर्व पार्षद राजकुमार यादव, सत्यम अग्रवाल भी उपस्थित थे। इस स्कूल भवन का निर्माण शिक्षा मिशन की राशि 13 लाख 48 हजार की लागत से किया गया है।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि इस देश में मुश्किल है, कि मंदिर प्राथमिकता में रहता है, स्कूल प्राथमिकता (School) नहीं है। यह बात उन्होंने खेड़ा स्कूल भवन के लिए पिछले प्रयासों को याद करते हुए कही। उन्होंने बताया कि शाला भवन को पहले बंगाली कालोनी (Bangali Colony) में बने मंदिर के पास बनाया जा रहा था। वहां काफी जगह थी जो हमने स्कूल भवन के लिए तय की। लेकिन, बंगाली समाज के लोगों ने इसका विरोध किया। उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन, वे मानने को तैयार नहीं हुए। विधायक ने कहा कि स्कूल में प्लेग्राउंड के लिए भी जल्द प्रयास करेंगे। प्रधानपाठक रामचरण नामदेव की मांग पर उन्होंने बाउंड्रीवाल और पहुंच मार्ग भी बनवाने के लिए आश्वस्त किया। स्कूल के भवन बनवाने, हाई स्कूल तक दर्जा दिलाने के लिए विधायक डॉ. शर्मा का शाल श्रीफल से सम्मान भी किया।

 

26 it 2 1

स्वागत भाषण हाई स्कूल मिशन खेड़ा की प्राचार्य मधुरिमा सक्सेना ने दिया। प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक रामचरण नामदेव ने अपने संबोधन में पूर्व की शाला भवन की कमियों से शिक्षक स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को होने वाली परेशानियों को बताते हुए, सर्वसुविधायुक्त नवीन भवन की सौगात के लिए विधायक डॉ. शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। डीपीसी एसएस पटेल ने कहा कि प्राथमिक शाला मिशन खेड़ा के छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गुणवत्ता का ग्राफ नवीन सर्व सुविधा युक्त शाला भवन मिलने से और बढ़ेगा। जिला शिक्षा अधिकारी बघेल कहा कि कोरोना काल के चलते शालाओं की शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हुई है, आने वाले समय में शिक्षक-शिक्षिकाओं को शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए विशेष प्रयास करना होंगे।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक राजकुमार दुबे (Convenor Rajkumar Dubey) ने किया एवं आभार माध्यमिक शाला की प्रधान पाठिका व्यूला गौर (Head teacher Viewla Gaur) ने जताया। कार्यक्रम में प्राचार्य नारायण प्रसाद चौधरी (Principal Narayan Prasad Chaudhary) एवं विमल लमानिया नवीन पटेल, सुरेश कुमार चिमानिया, सत्येंद्र तिवारी, अखिलेश दुबे, सुषमा शर्मा, अंजना श्रीवास्तव, अमरीश दुबे, प्रभा तिवारी, आनंद दुबे, आशा मेहरा, रेखा मगरदे, राम आशीष पांडे, आनंद दीवान, रणजीत सिंह राजपूत, रत्नेश तिवारी, कल्पना पटवारी, अर्चना सिंह, प्रदीप कुमार अमृतकर, संतोष कुमार राणा, चंदन लाल राजोरिया, हसन खां सहित वार्ड वासियों की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!