इटारसी। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal)की हायर सैकंड्री (Higher Secondary)और हाईस्कूल (High School)परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदक फार्म भर सकते हैं।
शैक्षणिक सऋ 2020-21 की परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भरने संबंधी नये आदेश में ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए विलंब शुल्क में रियायत दी गई है। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला (Government Girls Higher Secondary School)के प्राचार्य अखिलेश शुक्ल (Principal Akhilesh Shukla)ने बताया कि अब 31 दिसंबर 2020 तक 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र दिया जा सकता है। इसी तरह से 2000 विलंब शुल्क के साथ 15 जनवरी 2021, 5000 विलंब शुल्क के साथ 31 जनवरी 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। मंडल की परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र प्रारंभ होने के एक माह पूर्व तक दस हजार विलंब शुल्क तक आवेदन किया जा सकता है, जबकि नियमित शुल्क पूर्ववत ही रहेगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बोर्ड परीक्षा (Board exam)के आवेदन की नयी तिथि घोषित


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com