- ट्रैक्टर रैली निकाली, घर-घर से हुई पुष्पवर्षा, वर्षों बाद इस गांव में पहुंचा है कोई सांसद
इटारसी। होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र (Hoshangabad-Narsinghpur Lok Sabha constituency) के नवनिर्वाचित सांसद दर्शन सिंह चौधरी (MP Darshan Singh Chaudhary) शनिवार को समीपस्थ ग्राम नयागांव (Village Nayagaon) पहुंचे। लोकसभा चुनावों में जीत के बाद श्री चौधरी पहली बार यहां पहुंचे थे जिस पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से उनका भव्य स्वागत किया।
सांसद चौधरी के आगमन पर गांववासियों ने ट्रेक्टर रैली निकाली जिसमें खुली जीप में सवार होकर दर्शन चौधरी ने गांव वासियों का अभिवादन स्वीकार किया। चौधरी के स्वागत में गांव में जोरदार आतिशबाजी, ढोल बाजे, पुष्पहार और गांव के घर घर से पुष्प वर्षा की गई। यहां गांव के निवासी भगवान दास यादव (Bhagwan Das Yadav) और अनिल चौरे (Anil Chaure) के निवास पर स्वागत एवं आभार कार्यक्रम का आयोजन भी किया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सांसद दर्शन सिंह चौधरी का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया, साथ ही गांव की समस्याओं और जरूरतों के संबंध में सांसद को अवगत कराया।
सांसद चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आपने मुझे वोट दिया, लेकिन सांसद सिर्फ मैं नहीं आप सब हंै। संसदीय कार्यकाल में जनहित का हर काम मेरी प्राथमिकता रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम देश के हर वर्ग का विकास करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रमोद पगारे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राजपूत, केसला जनपद उपाध्यक्ष अर्चना मेहतो, ज्योत्सना पटेल जिला पंचायत सदस्य, उषा धुर्वे सरपंच, छोटेलाल चौधरी, हरिदास यादव, भगवानदास यादव, सुरेश यादव, राजा तिवारी, शैलेंद्र सोनू दीक्षित भी मौजूद रहे।