इटारसी। बंगाली कालोनी, गोकुल नगर खेड़ा के नागरिकों ने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा (MP Swimming Association President Piyush Sharma) भी मौजूद थे।
नवयुवक दुर्गा समिति ने विधायक डॉ. शर्मा एवं पीयूष शर्मा का भी स्वागत समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत मालदार, सचिव कमलेश सरकार एवं नवयुवक दुर्गा समिति के सदस्यों ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष जय किशोर चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, सिविल अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे, वरिष्ठ नेता फूलचंद यादव, राजकुमार यादव,भाजपा के पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक महतो सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक एवं यादव समाज के लोग उपस्थित थे।
इस दौरान क्षेत्रवासियों की मांग पर विधायक डॉ. शर्मा नं यहां एक सभागार बनाने के लिए समाज को आश्वस्त किया। इस दौरान बताया कि विधायक के प्रयासों से खेड़ा बंगाली कॉलोनी की मकान के पट्टे की समस्याएं सुलझी हैं और कॉलोनी में विकास कार्य हुए हैं। विधायक के प्रयासों से ही कॉलोनी में बड़ा खेल स्टेडियम भी मिला है। कार्यक्रम का संचालन जय किशोर चौधरी ने किया एवं आभार राजू विश्वास ने व्यक्त किया।