इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी (Government Girls Higher Secondary School, Old Itarsi) में आज कक्षा 9 वी,10 वीं, 11वीं, 12 वीं की छात्राओं ने सीसीएलएफ अधिगम तथा मूल्यांकन पर आधारित बाल सभा के अंतर्गत समाचार पत्र लेखन प्रतियोगिता (Newspaper Writing Competition) में भाग लिया।
इसके लिए विद्यालय ने चार सदन बनाए, जिसमें लक्ष्मीबाई सदन (Lakshmibai Sadan), अहिल्याबाई सदन (Ahilyabai Sadan), दुर्गावती सदन (Durgavati Sadan) एवं मीराबाई ( Meerabai Sadan) सदन के विद्यालय इन छात्रों ने समाचार पत्र का लेखन किया। प्राचार्य श्रीमती सपना गिरधारी (Principal Mrs. Sapna Girdhari) ने बताया विद्यालय में छात्रों के बहुमुखी उद्देश्य को लेकर आज समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर स्थानीय स्तर तक की समाचार को आम जनता तक पहुंचने की शैली मुख्य आकर्षक रही। विद्यालय की छात्राओं ने 4 पेज, 8 पेज, और 10 पेज के न्यूज पेपर बनाए।
न्यूज पेपर बनाने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में परस्पर एवं सामूहिक सहयोग की भावना का विकास करना, वहीं दूसरी तरफ विद्यार्थियों को समाचार लेखन की शिल्प को सिखाना, जागरूक नागरिक होने का जीवन कौशल से सिखाना मुख्य उद्देश्य रहा। प्रतियोगिता में कक्षा 9 में लक्ष्मीबाई सदन प्रथम एवं अहिल्याबाई सदन द्वितीय, कक्षा दसवीं में दुर्गावती सदन प्रथम एवं लक्ष्मीबाई सदन द्वितीय रहा। कक्षा ग्यारहवीं में अहिल्याबाई सदन प्रथम एवं लक्ष्मीबाई सदन द्वितीय स्थान पर, कक्षा 12वीं में मीराबाई सदन प्रथम एवं अहिल्याबाई सदन द्वितीय स्थान पर रहा।
ट्रॉफी भेंट की गई
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विद्यालय परिवार के विवेक साहू, विश्वनाथ तिवारी, अश्वनी मालवीय, मालती चौधरी, ममता कटियार, निर्मला मालवी, सुनीता पूर्वी, महेश पाली, सीमा भाटिया, सपना लोचकर, श्वेता अग्रवाल, गीता चौधरी, शिवम सोनी का विशेष सहयोग रहा।