इटारसी। नयायार्ड (new yard) क्षेत्र के लोगों को एक सप्ताह तक दिन में 8 घंटे बिजली नहीं मिलेगी।
वरिष्ठ अनुविभागीय अभियंता अनुरक्षण नयायार्ड (Senior Sub-Divisional Engineer Maintenance Newyard) की ओर से बताया गया है कि अप रोड पवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाईओवर (Up Road Pawarkheda-Jujharpur Flyover) तीसरी लाइन (Third Line) के कार्य हेतु 400 केवी पॉवरग्रिड ट्रांसमिशन लाइन (PowerGrid Transmission Line) को शिफ्ट (Shift) करने का कार्य डिप्टी सीईई/निर्माण/भोपाल द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए 8 जुलाई से 14 जुलाई तक प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत विभाग द्वारा 33 केवी लाइन की सप्लाई बंद रखी जाएगी।
इस कार्य के चलते नयायार्ड क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। यह भी जानकारी दी गई है कि इस समय में कार्य के अनुसार कम या अधिक होने की संभावना है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नयायार्ड क्षेत्र को एक सप्ताह तक दिन में 8 घंटे नहीं मिलेगी बिजली


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com