आरटीओ, एसडीओपी की रात्रिकालीन गस्त, चालानी कार्यवाही, नगदी बरामद

आरटीओ, एसडीओपी की रात्रिकालीन गस्त, चालानी कार्यवाही, नगदी बरामद

नर्मदापुरम। कलेक्टर (Collector) के निर्देशानुसार आरटीओ निशा चौहान (RTO Nisha Chauhan) तथा एसडीओपी पराग सैनी (SDOP Parag Saini) ने जांच दल के साथ शनिवार रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक शहर तथा शहर से लगे भोपाल-नागपुर हाईवे (Bhopal-Nagpur Highway) एसएसटी चेकपोस्ट (SST Checkpost) पर वाहनों की जांच व चालानी कार्यवाही अभियान चलाया।

इस दौरान वाहनों में लगी काली फिल्म, हूटर, अनाधिकृत नाम वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए निजी वाहन तथा यात्री बसों की सघन चेकिंग की गई। यात्रियों के सामानों को चेक किया गया, तलाशी अभियान में 2 निजी वाहनों से 1- 1 लाख अवैध नगदी बरामद की गई जिसका नगदी स्वामियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाने पर जब्त कर पंचनामा बनाया गया।

इसके अलावा एक यात्री बस परमिट शर्तो के उल्लंघन करती पाई गई जिस पर चालानी कार्यवाही की गई। कुल 112 वाहनों की जांच की गई जिसमें 2 हूटर वाले वाहन सहित कुल 8 वाहन आचार संहिता में जारी नियम के विरुद्ध संचालित पाए जाने पर चालानी कार्यवाही 18000 रुपए की गई। जांच दल में आरटीओ निशा चौहान तथा एसडीओपी पराग सैनी के साथ संपूर्ण विभागीय जांच दल शामिल रहा।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!