---Advertisement---
Learn Tally Prime

किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर निनाद सिंगर्स का अलबेले अंदाज में अनूठा आयोजन

By
On:
Follow Us

इटारसी। कवि भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम (Kavi Bhavani Prasad Mishra Auditorium) में संगीत संस्था निनाद सिंगर्स (Ninad Singers) ने अलबेले किशोर नाम से संगीतमयी शाम सजायी। अवसर था, गायक किशोर कुमार के पुण्य स्मरण दिवस का। शहर की नामचीन हस्तियों के बीच निनाद के सिंगर्स ने कई बेहतरीन नगमे गुनगुनाये और जमकर तालियां बटोरीं।

करीब ढाई घंटे अनवरत चले आयोजन में निनाद सिंगर्स ने कई सफल और अनूठे प्रयोग किये। जैसे किशोर कुमार (Kishore Kumar) का गीत डाकिया डाक लाया लेकर आये निनाद के अध्यक्ष आलोक गिरोटिया (Alok Girotiya) डाकिया की वेशभूषा में मंच पर आये और परफार्म किया। अजय राज (Ajay Raj) ने काहे पैसे पे इतना गुरुर करे है, गीत में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसी पोशाक पहनी थी। ऐसे ही कई प्रयोगों ने कार्यक्रम को न केवल अनूठा बनाया बल्कि श्रोताओं को अंतिम गीत तक बांधे रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संरक्षक ब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा (Jitendra Ojha) व रमेश के साहू (Ramesh K Sahu) सहित निनाद के सदस्यों द्वारा किशोर दा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। मंच पर सभी निनाद सिंगर्स के परिचय के बाद गीतों का पहला अलबेला राउंड प्रारंभ हुआ जिसमें सिंगर्स ने गायन के साथ उस कॉस्ट्यूम को धारण किया जिसे फिल्म में कलाकार ने पहना था।

इस अंदाज़ को दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में अमिताभ बैस, शशांक बैसाखिया, प्रदीप बैस, अनिल शुक्ला, अजय राज, विशाल पांडे, भारत भूषण गांधी, चंद्रेश मालवीय, संजय दीवान, पंकज गुप्ता, दीपक सोनी, श्वेता पगारे ने गीतों की प्रस्तुति दी। विशेष रूप से विशेष परिधान में गाये गये गीत डाकिया डाक लाया,आलोक गिरोटिया, काहे पैसे पे इतना-अजय राज, हाल क्या है दिलों का संजय दीवान, प्यार के इस खेल में चंदेश मालवीय, ये जवानी-विशाल पांडे, साला में तो साहब-भारतभूषण गांधी को सराहा गया। कार्यक्रम में डॉ. अतुल सेठा, रोटरी अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, लायंस क्लब फ्रेण्डस के अध्यक्ष नारायण चौरसिया, पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, शिवसेना नेता सुरेश करिया, मीडिया से शैलेष जैन, रोहित नागे, मनोज कुण्डु, कृष्णा राजपूत ने शहर के गौरव अभिनेता राहुल चेलानी को रशोकि रमाकु सम्मान से नवाजा। साथ ही शहर के विभिन्न कराओके ग्रुप संचालकों, इटारसी सांस्कृतिक मंच व उड़ान श्री वेल्फेयर सोसायटी को भी ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन अनिल झा ने किया।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!