– आरडी बर्मन की स्मृति में ईश्वर रेस्टॉरेंट में संगीत संध्या
इटारसी। संगीत निर्देशक राहुल देव बर्मन (Music Director Rahul Dev Burman) पंचम दा (Pancham Da) के जन्मदिन के अवसर पर निनाद सिंगर्स (Ninad Singers) उनके संगीतबद्ध किये हुए गीत गुनगुनायेंगे। कार्यक्रम का आयोजन ईश्वर रेस्टॉरेंट (Ishwar Restaurant) के सभागार में आचार संहित का पालन करते हुए शाम 6 बजे से प्रारंभ हो जाएगा।
निनाद सिंगर्स के आलोक गिरोटिया ने बताया कि आरडी बर्मन की स्मृति में आयोजित संगीत संध्या ‘मैजिक ऑफ पंचम’ आरडी बर्मन नाइट (‘Magic of Pancham’ RD Burman Knight) का आयोजन 26 जून की शाम 6 बजे से ईश्वर रेस्टॉरेंट में होगा। उन्होंने संगीत प्रेमियों से समय का विशेष ध्यान देकर कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कल पंचम के गाने गुनगुनायेंगे निनाद सिंगर्स


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com