BREAK NEWS

नपा के किसी इंजीनियर के पास नहीं जलभराव रोकने का हल, धान के रोपे लगाकर विरोध

नपा के किसी इंजीनियर के पास नहीं जलभराव रोकने का हल, धान के रोपे लगाकर विरोध

इटारसी। पिछले कई वर्षों से वर्षाकाल में शहर की सड़कों और गलियों में जलभराव की समस्या का निदान नगर पालिका (Municipality) के किसी इंजीनियर (Engineer) के पास नहीं है। जरा सी बारिश में शहर के अनेक सड़कें और गलियां तालाब की मानिंद हो जाती हैं, जबकि हर मानसून पूर्व नाले-नालियों की सफाई में नगर पालिका लाखों रुपए का खर्च करती है, ये पैसा भी इसी पानी में बह जाता है और समस्या का निदान भी नहीं हो पाता।

ऐसी ही जलभराव की समस्या से परेशान वार्ड 4 के लोगों ने आज अपने वार्ड के गड्ढों में भरे पानी में धान के पौधे (Paddy Plants) रोपकर नगर पालिका का प्रतीकात्मक विरोध किया। उन्होंने साथ में भाजपा का झंडा भी लगाया। पुरानी इटारसी (Old Itarsi) स्थित वार्ड 4 में वार्डवासी बहुत दिनों से जलभराव से परेशान हैं। मल्हार देव बाबा के सामने बारिश के मौसम में पानी भरा ही रहता है, जिस पर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है।

आज मल्हारदेव मंदिर समिति ने कांग्रेसियों के साथ मिलकर धान के पौधे रोपकार एवं भाजपा (BJP) का झंडा कीचड़ में गाड़कर विरोध दर्ज कराया एवं प्रशासन को जगाने का प्रयास किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary), गोल्डी बैस (Goldie Bass), प्रतीक मालवीय (Prateek Malviya), सौम्य दुबे (Soumya Dubey), मयंक चौरे (Mayank Chaure), बंटी मेहतो (Bunty Mehto), शुभम कुशवाहा (Shubham Kushwaha) आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!