इटारसी। अभिजीत यादव(Abhijit Yadav), अब एक ऐसा नाम बन गया है, जो बड़े खतरनाक और जहरीले सांपों (poisonous snakes) को सहजता से पकड़ लेते हैं। अब तक अभिजीत के मित्रों की एक बड़ी टीम बन गयी है, जो सांपों के संरक्षण के लिए काम कर रही है। कहीं से भी खबर आए, टीम के सदस्य वहां पहुंचकर सांप को पकड़ते और उसे जंगल में छोड़ देते हैं। आज इस टीम ने दस फीट का अजगर (python) प्रजाति का सांप पकड़ा और जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है।
सर्पमित्र अभिजीत यादव का कहना है कि आज ग्राम तरोंदा (village Taronda) से सुमित तोमर के खेत में हार्वेस्टर से कटाई करते समय उन्हें एक अजगर प्रजाति का सांप दिखाई दिया जिसकी सूचना उन्होंने हमें दी। रेंजर जयदीप शर्मा (ranger Jaideep Sharma) के निर्देशन में जिला मानसेवी वन्य जीव अभिरक्षक अभिजीत यादव ने वहां पहुंच कर उस अजगर प्रजाति का सांप करीब 10 फीट को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन चौकी बागदेव (forest post Bagdev) पर जानकारी देकर वन परिक्षेत्र में पुनर्वास के लिए सुरक्षित स्थान पर रिलीज कर दिया।
आपके यहां सांप दिखे तो मारें नहीं, इन नंबरों पर खबर करें।
– 8319938235
– 8962190951
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सांप कितना ही बड़ा और खतरनाक क्यों न हो, अभिजीत को खबर कीजिए


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com