इटारसी। रेस्ट हाउस (rest houses) में मौजूद अधिकारियों से बात करने पहुंचे रेस्ट हाउस के साइड के दुकानदारों और अधिकारियों के बीच बात नहीं बनी, आखिरकार प्रशासन की टीम अतिक्रमण (encroachments) हटाने पहुंच ही गई। प्रशासन के अधिकारियों ने पहले मशीनों (machines) और खबर भेजकर दुकानदारों को स्वयं ही अतिक्रमण हटाने के लिए वक्त दिया था, कुछ ने हटाना शुरु किया तो कुछ मोहलत मांगने लगे। आखिरकार बात नहीं बनी और अतिक्रमण हटाना प्रारंभ हो गया।
एसडीओ राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (SDO Revenue Madan Singh Raghuvanshi) ने बताया कि इस रोड से सारी दुकानें हटायी जाएंगी। रेस्ट हाउस में दुकानदारों ने अन्यत्र जगह मांगकर कल तक स्वयं अपनी दुकानें हटा लेने की मोहलत मांगी थी। लेकिन, अधिकारियों ने साफ कर दिया कि कुछ माह पूर्व ही सभी को वक्त देकर स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा था, लेकिन अतिक्रमण विरोधी अमले के जाते ही दुकानदार स्वयं कभी अतिक्रमण नहीं हटाते, इस कारण से आज पुन: प्रशासन की टीम पहुंची है।
इस दौरान एसडीओ राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार राजीव कहार (Tehsildar Rajeev Kahar), मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle), नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur) सहित पुलिस (Police), राजस्व (Revenue) और नगर पालिका (Municipality) का अतिक्रमण विरोधी अमला मौजूद रहा।
मकान खाली कराने भी पहुंचे
कल नेहरुगंज में जिस मकान को खाली कराने प्रशासनिक अमला पहुंचा था, लेकिन मोहल्ले वालों के विरोध में कारण वापस आना पड़ा था, अधिकारियों की टीम आज पुन: वहां पहुंच गयी है। टीम ने रेस्ट हाउस के साइड के दुकानदारों को स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटाने का कहकर नेहरुगंज पहुंच गये हैं।