अब आश्वासन से नहीं चलेगा काम, जब तक मांगें पूरी नहीं होती, जलसत्याग्रह जारी रहेगा

Post by: Rohit Nage

Now assurances will not work, water satyagraha will continue until the demands are met

इटारसी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में जब तक सुविधाओं का विस्तार नहीं हो जाता, मेरा जलसत्याग्रह जारी रहेगा। आज प्रशासन के कुछ अधिकारी आये थे, वे आश्वासन दे रहे थे। लेकिन अब आश्वासन से काम नहीं चलेगा, मैंने उनको साफ कह दिया है कि जब तक मेरी मांगें पूर्ण नहीं होतीं, मेरा आंदोलन जारी रहेगा। यह बात आज शाम एक वीडियो संदेश जारी करके कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानन तिवारी ने कही। उन्होंने उन सभी कांग्रेसियों का आभार जताया जो उनको संबल प्रदान करने जल सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे।

इस दौरान पूर्व विधायक पं.गिरिजाशंकर शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल फौजदार, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय केलू, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय बाबू चौधरी सहित ग्रामीण कांग्रेस, सरपंच, महिला कांग्रेस, अनुसूचित जाति विभाग सहित अन्य कांग्रेस के घटक दलों के सदस्य मौके पर पहुंचे थे। प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र रावत, नायब तहसीलदार के साथ मौके पर मौजूद थे और उन्होंने जल सत्याग्रह खत्म करने के लिए गजानन तिवारी से बातचीत की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा से भी प्रशासन ने बातचीत की। लेकिन, गजानन तिवारी ने कहा कि अब आश्वासन से काम नहीं चलेगा।

पूर्व में कई बार आश्वासन देकर प्रशासन ने कुछ नहीं किया है। गजानन तिवारी ने कहा कि प्रशासन 8 दिसंबर के बाद जिला स्तर पर समस्या के समाधान की बात कर रहा था, हमने उनके आश्वासन को नकार दिया है। गजानन तिवारी के साथ कुछ अन्य कांग्रेसी भी कमर भर पानी में नर्मदा में खड़े हैं।

error: Content is protected !!