पूर्व की तरह व्यवसाय कर सकेंगे गन्ना रस की दुकान वाले

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। विगत 1 माह से परेशान हो रहे गन्ने के रस (Ganne ka ras) के व्यवसायियों को आखिर राहत मिल ही गई। सीजनेबल बिजनेस करने वाले व्यवसायियों के चेहरे पर उस समय मुस्कुराहट बिखर गई जब वे अपनी समस्याओं को लेकर विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय (MLA Representative Jagdish Malviya), पूर्व नपा विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल (Former NAP MLA representative Kalpesh Aggarwal) एवं पूर्व पार्षद राकेश यादव (Former councilor Rakesh Yadav) को अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन करने पहुंचे। साथी व्यवसायियों का प्रतिनिधित्व कर रहे अमित कापरे ने जैसे ही अपनी समस्या बताना शुरू की; उन्हें बीच में ही रोककर जगदीश मालवीय ने आश्वासन दे दिया कि 2 दिन के भीतर आप यथा स्थान अपना काम पुनः चालू करेंगे। वर्षों से अटल पार्क के सामने गन्ने की चरखी लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले छोटे व्यवसायियों को इस वर्ष चौपाटी पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा अपना व्यवसाय संचालित करने की सलाह दी गई। जिसके चलते व्यवसायी बड़े पशोपेश में थे क्योंकि चौपाटी में पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी होती। गत वर्ष कोरोना काल मे अचानक लॉकडाउन (Lockdown) लग जाने से गन्ना व्यवसायियों का बहुत नुकसान हुआ। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रदान किए गए अस्थाई मीटर जिसका एकमुश्त भुगतान पूर्व में ही कनेक्शन लगाते समय ले लिया जाता है वह भी एमपीईबी द्वारा इन्हें वापस नहीं किया गया। कापरे सहित सभी साथी व्यवसायियों ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेेेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patale), जगदीश मालवीय (Jagdish Malaviya), कल्पेश अग्रवाल एवं राकेश जाधव का आभार माना।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!