– खुलेगा इंग्लिश मीडियम स्कूल
सोहागपुर। विश्व क्वेकर दिवस (World Quaker Day) एवं गांधी जयंती (Gandhi Jayanti,) के अवसर पर मित्र कन्या शाला में फ्रेन्ड्स इंग्लिश मीडियम(Friends English Medium) स्कूल के नवीन भवन का उद्घाटन शनिवार को किया गया। इस कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लता पटेल , उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के शाखा प्रबंधक अनिल यादव, सीएमओ दीपक कुमार रानवे एवं फ्रेन्ड्स स्कूल गवनिंज़्ग बोर्ड इंडिया इटारसी (Friends School Governing Board India Itarsi,) के अध्यक्ष देवदास श्री सुंदर, डेनिस जोनाथन उपस्थित रहे। अतिथियों ने फीता काटकर फ्रेन्ड्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के नवीन भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डेनिस जोनाथन ने विश्व क्वेकर दिवस के बारे में बताते हुए संस्था की स्थापना एवं अन्य उद्देश्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम को नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लता पटेल एवं उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी ने भी संबोधित किया।
एफएसजीबीआई के अध्यक्ष देवदास श्रीसुंदर ने विद्याथिज़्यों की उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के मार्ग को भी सरल एवं सुलभ बनाने के लिए उच्च शैक्षणिक संस्था की स्थापना के लिए समाज के सहयोग की बात कही। इस अवसर पर स्कूल नवीन भवन निर्माण में स्वैच्छिक आथिज़्क सहयोग प्रदान करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश मालवीय नारायणदास छाबडिय़ा, अभिषेक जैन विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में गत जुलाई से संचालित इंग्लिश मीडियम प्ले स्कूल में अध्ययनरत नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों सहित मित्र कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्राओं ने सांस्कृतिक कायज़्क्रमों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार कराने एवं समूचे कार्यक्रम के प्रबंधन में मैनेजर शीला जैकब गणेशराम मंडलोई , सुनीला मसीह, स्टेला मसीह, विजया आचार्य, गुडिय़ा रघुवंशी, रूपा ठाकुर, किरण शर्मा, अफसाना शाह, तनु आरसे, माया ठाकुर, शहनाज खान शामिल रहे। विद्यालय प्रबंधन ने नवाचार करते हुए बिना रुके लगातार भवन निमाज़्ण का कार्य संपादित करने वाले ठेकेदार यशवंत जवाहर बीमारी के दौरान भी बिल्डिंग को शीघ्र पूरा करने के लिए कटिबद्ध मिस्त्री सोनू कुशवाहा एवं दिन रात तत्परता से निर्माण संबंधी कार्य की देखरेख करने वाले सीताराम एवं स्टेला मसीह को स्कूल की ओर से उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सीडीपीओ जसिंता तिग्गा, पार्षद श्रीमती अमृता चौरसिया , प्रतिपाल सिंह खनूजा , राजेश शुक्ला एवं रवि उईके फ्रेन्ड्स चर्च भोपाल, मकोढिय़ा एवं इटारसी से आए सदस्यों सहित आम नागरिक मौजूद रहे।
नप अध्यक्ष ने किया मित्र कन्या शाला के नए भवन का उद्घाटन


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
