एनएसएस द्वारा गर्ल्स कॉलेज में हाइपरटेंशन एवं मुख कैंसर पर कार्यशाला

Post by: Rohit Nage

इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) शासन भोपाल के आदेश अनुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में नई शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार हेतु आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत हाइपरटेंशन (Hypertension) एवं मुख कैंसर पर कार्यशाला का आयोजन किया।

मुख्य वक्ता शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Government Shyama Prasad Mukherjee), इटारसी (Itarsi) से डॉ. शशांक प्रताप सिंह, चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ. प्रेसी यसुदास, दंत चिकित्सक उपस्थित हुए। डॉ. शशांक प्रताप सिंह ने हाइपरटेंशन की बारीकियों पर छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने डाइट कंट्रोल एवं वसा रहित भोज्य पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करने व व्यायाम करने पर जोर दिया। डॉ. प्रेसी यसुदास ने मुख कैंसर पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Dr. RS Mehra) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

आइक्यूएसी प्रभारी डॉ. हरप्रीत रंधावा ने नई शिक्षा नीति के महत्व एवं तनाव रहित जीवन जीने की सलाह दी। संचालन डॉ. संजय आर्य ने एवं आभार प्रदर्शन एनएसएस अधिकारी डॉ. शिखा गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डॉ. कुमकुम जैन, डॉ. हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, डॉ. संजय आर्य, रविन्द्र चौरसिया, अमित कुमार, पूनम साहू, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. नेहा सिकरवार, डॉ. श्रद्धा जैन, तरुणा तिवारी, क्षमा वर्मा, प्रिया क्लोसिया, श्रीमती शोभा मीना एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!