होशंगाबाद। आत्मा परियोजना होशंगाबाद अन्तर्गत विकासखंड बनखेड़ी के ग्राम वाचावानी, खेरीकिशोर, चांदोन व केसला एवं 14 मार्च को विकासखण्ड बाबई के ग्राम बज्जरवाड़ा व सांगाखेड़ाकलां में लोककला – नुक्कड़ नाटक/कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से कृषको को नरवाई न जलाने की समझाईश दी गयी व नरवाई जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। साथ ही कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का भी प्रचार प्रसार किया गया।
आत्मा अंतर्गत विकासखंड बनखेड़ी एवं बाबई के ग्रामो में समूह क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण आयोजित किये गए जिसमे कृषि यंत्र सुपर सीडर का उपयोग, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली से प्राप्त पूसा डिकम्पोज़र केप्सूल के उपयोग की जानकारी व वेस्ट डिकम्पोज़र का उपयोग, जैविक खेती की विस्तृत जानकारी वैज्ञानिकों व कृषि अधिकारियों द्वारा दी गई। साथ ही नरवाई न जलाने हेतु कृषको को शपथ भी दिलाई गई । कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कृषि विज्ञान केंद्र बनखेड़ी के वैज्ञानिक डॉ. देवीदास पटेल, उप परियोजना संचालक आत्मा गोविंद मीना, विकासखंड के बीटीएम/एटीएम, क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व कृषकगण उपस्थित रहे।