होशंगाबाद/इटारसी। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक सैंकड़ा से नीचे आ गयी है। गुरुवार को जिले में केवल 85 पॉजिटिव केस सामने आयी हैं। लगातार मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आज ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 229 है।
आज गुरुवार को जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव 85 केस हैं जिनमें होशंगाबाद शहर में 11, इटारसी में 09, सिवनी मालवा में 10, सोहागपुर में 08, पिपरिया में 09, बनखेड़ी में 06, केसला में 15 ,डोलरिया में 09 और बाबई में 08 हैं। ये संख्या आरटीपीसीआर टेस्ट की हैं।
229 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
जिले में आज 13 मई 2021 को कोरोना बीमारी से स्वस्थ होकर होम आइसोलेशन एवं संस्थाओं से 229 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इनमें डीसीएचसी होशंगाबाद से 10, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी से 2, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई से 1, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर से 1, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा से 1, शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी से 1, ज्ञानोदय बीटीआई होशंगाबाद से 8, न्यू पांडेय हॉस्पिटल होशंगाबाद से 1, कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा से 1, गेलेक्सी एस एस हॉस्पिटल जबलपुर से 1, निरामया हॉस्पिटल भोपाल से 1, चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल से 1, नागपुर महाराष्ट्र से 1 और होम आइसोलेशन से 199 मरीजों को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया है।