इटारसी। कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीजों की संख्या हर रोज बदल रही है। पिछले एक सप्ताह के आंकड़े देखें तो करीब आधा सैंकड़ा मरीज मिल चुके हैं और तीसरी लहर में अब तक 449 मरीज सामने आ चुके हैं। हालांकि उनमें से 401 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।वर्तमान में 52 एक्टिव (active) मरीज हैं और दो अस्पताल (hospital) में भर्ती हैं। शहर से बाहर भी 12 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। कुल 50 लोग होम कोरेन्टाइन (home quarantine) हैं। आज छह मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज (discharge) किया है जबकि 138 सेंपल एकत्र किये हैं।
पिछले एक सप्ताह पर नजर डालें तो 1 फरवरी को छह मरीज मिले थे। 2 और 3 फरवरी को यह संख्या 11 थी, 5 फरवरी को 4, छह को 8 और आज 7 फरवरी को पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
हर रोज बदल रही पॉजिटिव मरीजों की संख्या, जानिय आज कितने आये


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
