सेवा भारती द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुपोषण संदेश

Post by: Rohit Nage

Nutrition message through street play by Seva Bharti

इटारसी। सेवा भारती (Seva Bharti) द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन टीआरएम स्कूल (TRM School) के पास तवा कॉलोनी (Tawa Colony) गेट पर रखा गया जिसमें स्कूल के छात्र एवं छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुपोषण के विषय में नागरिकों को अवगत कराया। इस नुक्कड़ नाटक में लगभग 100 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।

स्कूल के प्रबंधक रश्मि भाटिया (Rashmi Bhatia) ने इस कायक्रम के लिए आम नागरिकों को बुलाकर ज्यादा से ज्यादा संदेश देने का प्रयास किया। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष सतीश सांवरिया (Satish Sanwariya) ने कहा सेवा भारती राष्ट्रीय स्तर की संस्था है, मध्य प्रदेश में 16 जिलों में सेवा भारती कार्यरत है जो कि संस्कार केंद्र, स्वावलंबन आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास सुपोषण शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक जागरण जैसी अनेक गतिविधियों में काम करती है।

सुपोषण सप्ताह के अंतर्गत टी आर एम स्कूल के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया उसके लिए मैं सभी बच्चों शिक्षिकाओं एवं स्कूल प्रबंधक रश्मि भाटिया को धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर सेवा भारती नगर अध्यक्ष राजेंद्र तोमर, उपाध्यक्ष देवेंद्र राठौड़, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, मुन्ना वर्मा, अशोक शर्मा, दीपक जैन, प्रकाश पहलवान, देवेंद्र पूर्णकालिक, संतोष गुरयानी, कमल तोमर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!