नर्मदापुरम। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने संकल्प लिया है कि वह प्रतिदिन पौधरोपण करेंगे। वह प्रतिदिन एक पौधा लगा रहे हैं और सभी से पौधे लगाने की अपील कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के इसी संकल्प को पूर्ण करने के लिए नर्मदापुर (Narmadapur) युवा मंडल प्रतिदिन गुरुगोविंद पार्क (Gurugovind Park) में एक पौधा रोपेगा।बुधवार को गुरुगोविंद पार्क में नर्मदापुर युवा मंडल (Narmadapur Yuva Mandal) सदस्यों ने पौधारोपण किया। सभी सदस्य प्रतिदिन एक पौधा पार्क में लगाएंगे यह संकल्प लिया। नर्मदापुर युवा मंडल सदस्य मनीष परदेशी (Manish Pardeshi) ने बताया कि गुरुगोविंद पार्क में हमारे द्वारा प्रतिदिन जो पौधरोपण होगा उन पौधों का संवर्धन व संरक्षण सभी युवा सदस्य करेंगे। इस पौधरोपण कार्यक्रम में नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल (Akhilesh Khandelwal), पर्यावरण मित्र संतोष बबलू मिश्रा (Santosh Bablu Mishra), डॉ. बसंत जोशी (Dr. Basant Joshi), रूपेश राजपूत (Rupesh Rajput), मनोज चौरे (Manoj Choure), विशाल दीवान (Vishal Dewan), कमलराव चव्हाण (Kamalrao Chavan) सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
गुरुगोविंद पार्क में प्रतिदिन एक पौधा रोपेगा एनवाईएम


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






