पोषण माह अंतर्गत पौधरोपण करके पर्यावरण की सुरक्षा करने शपथ दिलाई

Post by: Rohit Nage

Oath administered to protect the environment by planting trees during Nutrition Month

इटारसी। बाल सुरक्षा माह के अंतर्गत आज प्रथम दिवस पर वार्ड 11,12 केंद्र 24, 25, 69 न्यास कॉलोनी (Nyas Colony) झुग्गी इटारसी में पोषण माह के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम वृहद पौधरोपण अभियान के तहत शपथ दिलाई गई और पौधरोपण किया गया।

सरकारी स्कूल की प्रधान अध्यापक श्रीमती आशा पटेल (Mrs. Asha Patel) के द्वारा सभी बच्चों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया जीवन में वृक्षों के महत्व की जानकारी दी। आशा कार्यकर्ता विनम लौवंशी (Vinam Lauvanshi) ने बताया गया कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारे लिए कितनी जरूरी है और वृक्ष लगाकर हम अपनी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण देंगे यही संकल्प हम सबको लेना है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना साहू (Archana Sahu), पूजा गौर (Pooja Gaur), रेखा मालवीय (Rekha Malviya) ने उपस्थित महिलाओं को एक वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं महिलाओं ने भी संकल्प लिया कि वह एक वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल करेगी और यह पेड़ मां के नाम होगा तो उन्हें खुशी भी होगी सहायिका उषा रैकवार (Usha Raikwar), आशा परोची (Asha Parochi) ने भी वृक्षारोपण में सहयोग किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!