मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिलाई शपथ

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। शुक्रवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया (Lalit Dehariya) 2018 में 80 प्रतिशत से कम मतदान वाले 6 चिन्हित बूथ क्रमांक 170, 172, 173, 174, 175 एवं 176 का भ्रमण किया एवं मतदाता जागरुकता अंतर्गत सर्वप्रथम शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदान बूथ स्तर एवं वार्ड स्तर पर गतिविधियों का आयोजन किया जिसके अंतर्गत आज मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही कम मतदान होने के कारण जो मतदाता एवं छात्र-छात्राएं शहर से बाहर गए हुए हैं उनके घर परिवार में जाकर उनके द्वारा भी वोट दिया जाए इसके लिए प्रेरित किया गया। विजिट के दौरान प्रभारी परियोजना अधिकारी दीप्ति शुक्ला (Deepti Shukla) सेक्टर पर्यवेक्षक वर्षा पवार (Varsha Pawar), राखी मौर्य (Rakhi Maurya), एमजीएम कालेज प्राचार्य डॉक्टर राकेश मेहता (MGM College Principal Dr. Rakesh Mehta), डॉ रश्मि तिवारी, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ संतोष अहिरवार, डॉ आशुतोष मालवीय, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ मनीष चौरे, डॉ श्रीमती मीरा यादव उपस्थित रहे। साथ ही अन्य मतदाता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मतदाता सखी भी उपस्थित रही एवं डोर टू डोर सर्वे (Door to Door Survey) किया।

रैली, रंगोली एवं शपथ से जागरुकता

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हर बूथ पर रैली, रंगोली शपथ आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदान केंद्र क्रमांक 149 बीएलओ सतीश मिश्रा 150, वीर गंगा 155, 156, 157, 158, 159, 160,161 राजेंद्र मालवीय, रघुराज सिंह चौहान, संजय दुबे, खुमान सिंह, प्रेम सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान की रैली निकाली गई और मतदाताओं से संपर्क कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!