बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

शासकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर ली शपथ

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी (Government Girls College, Itarsi) में लौह पुरुष (Iron Man) सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया गया। प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने छात्राओं को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई तथा छात्राओं को सरदार पटेल के महान व्यक्तित्व, उनके सशक्त विचारों, आजादी, राष्ट्र निर्माण व एकीकरण में उनके योगदान से अवगत कराया।

डॉ. मेहरा ने कहा कि सरदार पटेल बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न व्यक्ति थे। एक आंदोलनकारी, प्रशासक, संगठनकर्ता या एकीकरणकर्ता के अतिरिक्त उनके व्यक्तित्व में और भी अनेक बातें थी, जो आज हमें जानने, समझने व आत्मसात करने की आवश्यकता है। आज का दिन भारत की एकता और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को याद करने का दिन है। डॉ. शिरीष परसाई (Dr. Shirish Parsai) ने कहा कि लौह पुरुष, राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को राष्ट्रीय एकता का प्रणेता माना जाता है।

भारत की स्वाधीनता के लिए जिन अग्रिम पंक्ति के नेताओं ने देश के आम जन को सर्वोच्च बलिदान के लिए तैयार किया, सरदार पटेल उनमें प्रमुख थे। कार्यक्रम में छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, स्नेहांशु सिंह, रविंद्र चौरसिया, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, डॉ. संजय आर्य, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. नेहा सिकरवार, तरुण तिवारी, प्रिया कलोसिया, क्षमा वर्मा, शोभा मीणा तथा करिश्मा कश्यप उपस्थित थीं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!