निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को किया सम्मानित

Post by: Rohit Nage

– नव मतदाताओं को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने वितरित किए ईपिक कार्ड

नर्मदापुरम। 14 वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters’ Day) का जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट (Collectorate) कार्यालय नर्मदापुरम (Narmadapuram) में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना (Collector Ms. Sonia Meena) के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएस रावत (SS Rawat), एसडीएम नर्मदापुरम आशीष पांडे (Ashish Pandey), सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ (Sampada Saraf), डिप्टी कलेक्टर नीता कोरी (Neeta Kori), निर्वाचन प्रेक्षक कैलाश दुबे (Kailash Dubey), स्वीप आइकॉन सारिका घारू (Sarika Gharu), नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे (Pankaj Dubey) सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी बीएलओ, नवमतदाता उपस्थित रहे। संचालन प्राचार्य राजेश जैसवाल ने किया।

सीईओ श्री एसएस रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जिले में विधानसभा निर्वाचन का शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराया गया है। उन्होंने सभी को अपने दायित्वों का उत्कृष्ट निर्वेहन के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया था। मतदान के महत्व के प्रति भारत के नागरिकों को जागरूक करने और उन्हें लोकतंत्र में अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के उद्देश्य से वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

जिले में आज 1187 मतदान केंद्रों पर 14 वॉ मतदान दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वीप गतिविधियों का परिणाम रहा कि विधानसभा 2018 में जहां मतदान प्रतिशत 80.6 था वहीं विधानसभा 2023 में बढ़कर 83.80 मतदान प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन की भी सभी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण गतिविधियों के तहत की गई कार्यवाही की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में बताया गया कि सिवनीमालवा के बीएलओ राजेश यादव को आज भोपाल में आयोजित मतदाता दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल ने सम्मानित किया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का प्रसारण किया।

स्वीप आइकॉन सुश्री सारिका घारू ने निर्वाचन जागरूकता के सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कार्यक्रम में सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। नवीन मतदाताओं को परिचयपत्र वितरित मतदाता दिवस के अवसर पर नवीन पंजीकृत मतदाताओं के साथ-साथ निर्वाचन कार्य से संबंधित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर नवीन पंजीकृत मतदाताओं जिनमें में सुश्री तस्नीम अली, संकल्प दीवान, राजमणि कुशवाहा, रमन वर्मा आदि को फोटो परिचय पत्र वह बैज वितरित किए गए। इसी के साथ नोडल अधिकारी कम्युनिकेशन प्लान एवं वेब कास्टिंग एवं टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन 2023 तथा संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के दौरान विधानसभा स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को, नोडल अधिकारी निर्वाचन व अनुवीक्षण एवं टीम, सहायक नोडल अधिकारी मानव प्रबंधन एवं टीम, सहायक नोडल अधिकारी लॉजिस्टिक प्रबंधन एवं टीम, नोडल अधिकारी स्वीप एवं टीम, विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी नोडल अधिकारी एवं प्रबंधन एवं टीम, सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं टीम, नोडल अधिकारी डाक मतपत्र प्रबंधन एवं टीम, नोडल अधिकारी सामग्री प्रबंधन एवं टीम जिले में स्वीप गतिविधि अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैंपस एंबेसडर एवं टीम को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!