इटारसी। आज इटारसी (Itarsi) में ऑडिटोरियम (Auditorium) में लगे जैविक बाजार में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle) और विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय (MLA Representative Jagdish Malviya) और सांसद प्रतिनिधि दीपक हरिनारायण अग्रवाल (MP Representative Deepak Harinarayan Agrawal) ने विजिट (Visit) किया।
इन अधिकारियों ने किसानों से जैविक सब्जी, अनाज और फलों की खरीदारी की। अधिकारियों ने जैविक बाजार के इस कदम की सराहना की। एसडीएम श्री रघुवंशी और सीएमओ श्रीमती पटले ने कहा कि जैविक उत्पाद का उपयोग आज की जरूरत है। बिगड़ते पर्यावरण और नित नए रोगों से लडऩे के लिए अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में जैविक उत्पाद ही कारगर होते हैं।
सब्जी के कचरे से बनायें खाद
अधिकारियों ने जैविक बाजार में आये उपभोक्ताओं को कहा कि वे अपने घरों से निकलने वाले सब्जी के कचरे को बाहर न फैंकें बल्कि उससे अपने ही घर पर जैविक खाद बनायें। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को होम कम्पोस्टिंग (Home Composting) करने के तरीके भी बताये।