अधिकारियों ने किया वैक्सीनेशन सेंटर्स का निरीक्षण
इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले और सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Sub-Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi, CMO Hemeshwari Patle and Superintendent of Civil Hospital Dr. RK Chaudhary) ने आज शहर के सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स (
Vaccination centers) का निरीक्षण किया और व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने देने के निर्देश दिये। वैक्सीन के महाभियान के लिए शहर में 4 और नयायार्ड, पीपलढाना, जमानी, पथरोटा आदि में वैक्सीनेशन सेंटर बनाये हैं।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub-Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) ने बताया कि इटारसी में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के 2 वैक्सीनेशन सेंटर पर 1000 टीके, ग्रीन पाइंट स्कूल भरत मंदिर के सामने सूरजगंज में 500, वर्क प्लेस रेलवे में 300, यूपीएससी पुरानी इटारसी में 500 टीके लगेंगे। यहां 2300 का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी तरह से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा अंतर्गत आर्डनेंस फैक्ट्री में 300, उपस्वास्थ्य केन्द्र पथरोटा में 200, हाईस्कूल तरोंदा में 200, उपस्वास्थ्य केन्द्र पीपलढाना जमानी में 150 और मिडिल स्कूल जमानी में 150 टीके लगाये जाएंगे। यहां 1000 टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
सामाजिक, राजनैतिक लोगों ने किया आह्वान
वैक्सीन के महाभियान में नागरिकों से टीका लगवाने का आह्वान सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनैतिक दल के पदाधिकारियों, धार्मिक संस्था के जिम्मेदारों ने किया है।
जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने लोगों से आह्वान किया है कि कोरोना के खिलाफ जीत में टीका ही एकमात्र उपाय है, अत: जिन लोगों ने अब तक टीके नहीं लगवाये हैं, वे टीका लगवाने अवश्य पहुंचें।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज राठौर ने भी आमजन से आह्वान किया है कि टीका सुरक्षित है और कोरोना के खिलाफ जंग में अभी यही एकमात्र हथियार है। उन्होंने कहा कि कल से दस दिन तक महाभियान चलाया जा रहा है, आमजन को इसका लाभ लेकर टीकाकरण कराना चाहिए ताकि हम कोरोना से जंग जीत सकें।
सामाजिक कार्यकर्ता भारतभूषण आर गांधी ने भी टीकाकरण महाभियान में सभी 18 वर्ष से 44 वर्ष और 45 वर्ष से ऊपर की आयु के नागरिकों से शामिल होकर टीका लगवाने का आह्वान किया है।
मप्र मुस्लिम विकास परिषद के जिलाध्यक्ष मो.अथर खान ने भी अपने मजहब के सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य नागरिकों से भी इस महाभियान में शामिल होने और सहयोग करने का आह्वान किया है।