अधिकारियों ने कहा, कानून लागू नहीं हुआ है, काम पर लौटें ड्रायवर

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज माल गोदाम परिसर (Goods Warehouse Complex) में एसडीएम टी प्रतीक राव (SDM T Pratik Rao) और टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela) ने हड़ताल पर बैठे इटारसी (Itarsi) के ड्राइवर, ऑटो चालक, ट्रक ओनर एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य के समक्ष अपने विचार व्यक्त कर सभी ड्राइवरों से कहा कि हड़ताल खत्म हो चुकी है, सभी को अपने-अपने काम पर जाना चाहिए।

इस अवसर पर ट्रक ओनर एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी (Truck Owners Association Welfare Society) के अध्यक्ष ने कहा इटारसी नगर के समस्त ड्राइवर से कहा यह कानून सिर्फ ड्राइवर के लिए नहीं बना है, यह देश के सभी नागरिकों के लिए बना है। टू व्हीलर से बड़े से बड़े वाहन तक दुर्घटना होने पर 7 लाख का जुर्माना 10 साल की सजा हर उस नागरिक पर लागू होगी जिससे एक्सीडेंट हुआ है, परंतु अभी केंद्रीय चीफ सेक्रेटरी ने इसे रद्द कर दिया है और अभी लागू नहीं करने की बात कही है।

उन्होंने आश्वस्त किया है कि ट्रक मालिक और ड्राइवर की बैठक के बाद इसमें जो सुधार हो सकता है, करने के बाद लागू करेंगे, अभी इसको हम रद्द कर रहे हैं। आप भ्रमित न हों यह देश का कानून है, हर नागरिक के ऊपर लागू होगा ना कि सिर्फ ड्राइवर, छोटे बड़े वाहन चलाने वालों पर, और अपील की है कि सरकार ने भी हमारी शर्तों पर विचार करने के लिए अपनी सहमति दी है, और आप अपने-अपने कम पर जाएं और अपनी ड्यूटी करें जिससे आपका परिवार का लालन-पालन हो। टीआई ने ने भी इसी बात को ड्राइवरों के सामने रखा और अपने-अपने काम पर जाने के निवेदन किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!