इटारसी। संभागीय उपायुक्त जनजाति कार्य जेपी यादव (Divisional Deputy Commissioner Tribal Affairs JP Yadav) रविवार सुबह 8.30 बजे रोटरी क्लब (Rotary Club) द्वारा संचालित अपनाघर वृद्धश्रम ( Apnaghar Old Age Home,) में बुजुर्गों से मिलने पहुंचे। आश्रम के पदाधिकारी नवनीत कोहली ने श्री यादव को बताया कि रोटरी द्वारा अपना घर में बुजुर्गों को आश्रय देखकर उनका जीवन खुशहाल बनाने के उद्देश्य से 2009 में स्थापित किया। इस समय 16 पुरुष एवं 9 महिलाएं जीवन यापन कर रहे हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक मंच(Senior Citizen Forum) के पूर्व अध्यक्ष एवं शिक्षक कल्याण संगठन (Teachers Welfare Organization) के संयोजक राजकुमार दुबे, शिक्षक कल्याण संगठन के संरक्षक एनपी चौधरी, जिलाअध्यक्ष सुरेश चिमानिया, कमलेश शर्मा, संतोष भारद्वाज, सत्येंद्र तिवारी, अनिता राठौर, मृदुला चौधरी ने यादव का स्वागत किया। यादव ने कहा की आप सबको बिना चिंता किए जीवन बिताना चाहिए। खाली समय में अखबार, धार्मिक पुस्तकें, कहानी, कविता आदि की पुस्तकें पढ़ें, पुस्तकों की जरूरत होगी तुम्हें उपलब्ध करा दूंगा। जो लोग माता-पिता को बोझ समझते हैं, वे अच्छे नहीं होते। बुजुर्ग बोझ नहीं होते बल्कि आशीर्वाद होते हैं। जब तक बुजुर्ग साथ होते हैं तब तक लगता है कि ईश्वर हमारे साथ है। बुजुर्गों का अनुभव और सीख हमें सच्ची राह पर चलने का मार्ग प्रशस्त करती हैं। श्री यादव ने वृद्ध आश्रम में एक बुजुर्ग दंपत्ति को प्रतिमाह उनकी आवश्यकता की दवाइयां तक पहुंचाने का पहुंचाने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि दवा की सूची भिजवा दीजिए, दवाइयां आपके पास प्रतिमाह पार्सल से पहुंच जाएंगी।
राज कुमार दुबे ने कहा कि जेपी यादव एक संवेदनशील अधिकारी हैं, इसीलिए आश्रम में पहुंचकर इन्होंने बुजुर्गों का सम्मान किया। इस अवसर पर अनिता राठौर, राम आशीष पांडे ने गीत तथा मृदुला चौधरी ने कविता की। वृद्ध आश्रम के कर्मचारियों ने सामाजिक न्याय विभाग से बकाया वेतन दिलाने के अनुरोध पर श्री यादव ने कहा कि वह अपने स्तर पर इस हेतु कार्यवाही करेंगे। संचालन राजकुमार दुबे ने एवं आभार सुरेश कुमार चिमानिया ने माना, स्वागत उद्बोधन सत्येन्द्र तिवारी ने दिया।