- संकल्प जन सेवा समिति द्वारा ज्ञान चेतना स्कूल, हथाईखेड़ा में विशेष आयोजन
भोपाल। आनंद नगर स्थित हथाईखेड़ा के ज्ञान चेतना स्कूल में पृथ्वी दिवस 2025 के अवसर पर संकल्प जन सेवा समिति, भोपाल द्वारा ‘हमारी हरी-भरी पृथ्वी मांÓ थीम पर आधारित ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कल्पनाओं को सुंदर चित्रों के रूप में प्रस्तुत किया।

यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और धरती मां के प्रति सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। बच्चों ने पृथ्वी के महत्व को दर्शाते हुए विविध संदेशात्मक चित्र बनाए, जिससे उनके भीतर पर्यावरण के प्रति जागरूकता की भावना देखने को मिली। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मनीष उपाध्याय, सचिव अमन चुघ, कोषाध्यक्ष रूपाली चतुर्वेदी एवं अन्य समिति सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के पूर्व सचिव डॉ एमएल गुप्ता, डॉ यूआर सिंह (मेंबर सिया), वरिष्ठ समाजसेवी डॉ उमेश दीक्षित एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश मौर्य विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। सभी अतिथियों ने बच्चों की कलात्मक अभिव्यक्तियों की प्रशंसा की और संस्था द्वारा किए गए इस प्रयास को सराहा। अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संकल्प जन सेवा समिति द्वारा भविष्य में भी इस तरह के रचनात्मक और जागरूकता से भरपूर कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना है।