छोड़कर सामग्री पर जाएँ

होली पर कहीं उड़ा रंग-गुलाल, कहीं रही पिचकारी की बौछार

Holi1 jpg

इटारसी। देशभर में आज होली का पर्व मनाया गया। हुरियारों ने रंग बरसाकर व गुलाल उड़ाकर धूमधाम और पूरी उमंग के साथ होली मनाई। बच्चों और युवाओं की टोली ने एकदूसरे को जमकर रंगा तो महिलाएं और युवतियां भी पीछे नहीं थीं। विधायक निवास पर भी आज होली का रंग जमकर उड़ा। यहां नागरिकों ने पहुंचकर विधायक को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कहीं रंग-गुलाल उड़ाया तो बच्चों ने भी पिचकारी से रंगों की बौछार कर होली उत्सव पर अपनी खुशी और उत्साह का इजहार किया।

होली पर देर शाम तक फाग गीत गूंजते रहे। बच्चे, युवा, सभी होली के रंग में रंग गए। बड़े बुजुर्गों को रंग-गुलाल लगा कर युवा एवं बच्चों ने आशीर्वाद लिया। युवा वर्ग अपनी टोलियों के साथ रंग उड़ाते हुए फाग गीतों की मस्ती में डूबे रहे। हुरियारों की टोली ने अपने परिचितों के घर जाकरफाग गीतों से होली के त्योहार का उत्साह दोगुना किया। होली के फाग गीतों की मिठास ने इस पर्व के प्रेम को और अधिक बढ़ा दिया।

पुलिस रही मुस्तैद

आज होली पर्व को लेकर शराब के नशे में वाहन दौड़ाने वालों की पुलिस ने खबर ली और ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चालकों को जांचा कि वे नशे में ड्राइव तो नहीं कर रहे हैं। टीआई गौरव बुंदेला एवं यातायात प्रभारी सुनील घावरी ने ओवरब्रिज पर स्टॉफ के साथ जांच की और नशे में मिले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला। सुबह से एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान और टीआई गौरव सिंह बुंदेला होली की रात से सुबह तक ड्यूटी करने के बाद कुछ देर आराम के बाद फिर सड़कों पर पहुंच गये। एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बस और बाइक चालकों की जांच की। होली के अवसर पर शहर के पहली लाइन स्थित जैन मंदिर में समाज के लोगों ने रंग गुलाल खेला। वहीं शहर के कॉन्वेंट स्कूल के पीछे युवाओं ने होली के गानों की धुन पर जमकर डांस किया।

विधायक निवास पर होली

विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के निवास पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली पर्व मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा आमजन ने भी पहुंचकर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। विधायक ने भी सभी को गुलाल लगाया और मठरी और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघल, नगर भाजपा महामंत्री राहुल चौरे, डॉ. पीएम पहारिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत सहित सैंकड़ो लोग विधायक डॉ. शर्मा को शुभकामनाएं देने पहुंचे थे।

नशे की होली जलायी

नगर में एक स्थान ऐसा भी रहा जहां नशे की होली जलायी गयी। होली के डंडे के साथ ड्रग्स, बीड़ी, तंबाकू, अफीम, शराब, स्मैक, गांजा, सिगरेट, हेरोइन, चरस जैसे नशों के नाम की तख्तियां लगाकर लक्ष्य नशा मुक्ति केन्द्र के सामने साईंनाथ बेकरी एरिया में होलिका दहन किया गया। इस मौके पर यातायात प्रभारी सुनील घावरी सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। यहां युवाओं को नशा न करने का संकल्प दिलाया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!

Jansampark MP News