इटारसी। सिटी पुलिस ने सोनासांवरी नाका क्षेत्र से अपराध की नीयत से एक युवक को चाकू लेकर घूमते गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि देसी शराब दुकान के पीछे सोनासांवरी नाका क्षेत्र में युवक शुभम पिता प्रेमलाल रैकवार 20 वर्षए निवासी हरसंगत कालोनी इटारसी चाकू लेकर घूम रहा है। मौके से उसे गिरफ्तार किया है।
18 पाव शराब जब्त
रामपुर पुलिस ने मेन रोड सोमलवाड़ाकलॉ से एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार संजय पिता श्याम सुंदर चैरे 37 वर्षए निवासी ग्राम तारारोड़ाए के कब्जे से 18 पाव अवैध देसी शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 1080 रुपए बतायी जा रही है।