इटारसी। कोरोना वायरस से संक्रमित आज केवल एक मरीज मिला है, जबकि 30 लोगों के सेंपल नेगेटिव पाये गये है।डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय हॉस्पिटल में आज 62 सेंपल लिये गये थे।
मिली जानकारी के अनुसार आज लिये 62 सेंपल में से 32 की जांच इटारसी में हुई जिसमें से केवल एक मरीज संक्रमित मिला है। शेष 31 सेंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गये हैं।