बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

एक तारीख-एक घंटा कार्यक्रम 1 अक्टूबर को, इटारसी सरोवर में नागरिकों को आमंत्रण

  • प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत होगा।
  • श्रमदान कार्यक्रम – इटारसी सरोवर के आसपास नागरिक, स्वयंसेवी, सामाजिक संस्थाएं करेंगी सफाई।

इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर कल रविवार 1 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत देशव्यापी स्वच्छता अभियान ‘एक तारीख-एक घंटा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर इटारसी सरोवर परिसर में होने वाले कार्यक्रम में मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) मुख्य आतिथ्य रहेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आह्वान पर 1 घंटे श्रमदान किया जाएगा।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal Council President Pankaj Chaure) ने बताया कि वार्ड  26 में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का भूमिपूजन दोपहर 12 बजे, दोपहर 1 बजे वार्ड 07 में सनखेड़ा नाका के पास सामुदायिक भवन का लोकार्पण और दोपहर 2 बजे वार्ड 12 में मुस्कान संस्था के पास पट्टा वितरण कार्यक्रम भी होगा।  

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रितु मेहरा (Chief Municipal Officer Smt. Ritu Mehra) के अनुसार नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अंतर्गत संचालित किये जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के दौरान गांधी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे देश के नागरिकों के साथ एक तारीख-एक घंटा कार्यक्रम होगा।

इस दौरान वार्डवार स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किये जाने हैं जिनमें नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि, जागरुक नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी और युवाओं की भागीदारी अपेक्षित रहेगी। स्वच्छता श्रमदान गतिविधि निकायों में स्वच्छता श्रमदान का आयोजन, 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे, कम से कम एक घंटे तक। युवाओं, जनप्रतिनिधियों एवं जागरुक नागरिकों द्वारा, निकाय के प्रत्येक वार्ड के सार्वजनिक क्षेत्र में, वार्डों में विजिबल या दृष्टव्य स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण।  

इनका कहना है….

अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखना प्रत्येक नागरिक की भी जिम्मेदारी है। रविवार को सुबह 10 बजे इटारसी सरोवर में श्रमदान का कार्यक्रम है, मैं नगर के प्रत्येक नागरिक, संस्थाओं के सदस्यों को आमंत्रित करता हूं कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का हिस्सा बनें ताकि हम अपने शहर को स्वच्छ रखने में योगदान दे सकें।

पंकज चौरे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नगर पालिका

उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से स्वच्छता के लिए कार्य करती है, लेकिन शहर के नागरिकों को उस स्वच्छता को कायम रखने के लिए नगर पालिका को सहयोग करना चाहिए, ताकि हमारा शहर साफ-सुथरा रहे। रविवार को सुबह इटारसी सरोवर के कार्यक्रम में हम नागरिकों से शामिल होने का आह्वान करते हैं।

श्रीमती रितु मेहरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!