विकसित भारत में शेयर बाजार की भूमिका पर एक दिवसीय व्याख्यान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College), इटारसी (Itarsi) के वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय व्याख्यान में महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain) की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने विकसित भारत में शेयर बाजार की भूमिका पर प्रकाश डाला।

महाविद्यालय की संरक्षक एवं प्राचार्य प्रो. राकेश मेहता (Prof. Rakesh Mehta) ने जैविक मुद्रा के महत्व को समझाया। प्रो. कनकराज (Prof. Kanakraj) ने शेयर बाजार की जोखिमों के बारे में बताया एवं मुख्य वक्ता विवेक वर्मा (Vivek Verma) ने विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के संयोजक वाणिज्य विभागाध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता, प्रो. रश्मि तिवारी, डॉ. विनोद कृष्णा, डॉ. जेपी चौरे, डॉ. बस्सा सत्यनारायण, डॉ. आशुतोष मालवीय, श्रीमती भारती चौधरी, ओएस यादव, श्रीमती मोनिका साहू, कार्तिकेय पटैल एवं बड़ी संख्या में छात्र व छात्राऐं उपस्थित थे। संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. एकता मालोनिया ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!