इटारसी। नर्मदापुरम (Narmadapuram) में भारी वर्षा होने की मौसम विभाग (Meteorological Department) की चेतावनी के चलते कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना (Collector Ms. Sonia Meena) ने रात से ही सभी अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश दिये थे।
सुबह से एडीएम सभी एसडीएम, सीईओ, सीएमओ, तहसीलदार फील्ड में घूम रहे हैं। नर्मदापुरम शहर और सोहागपुर (Sohagpur), डोलरिया (Dolariya) ग्रामीण सहित अन्य क्षेत्रों में राहत शिविर खुलवाये गये। शोभापुर (Shobhapur) पिपरिया (Pipariya) मुख्य मार्ग, बनवारी मोकलवाड़ा रपटा एवं हथवास सिलारी रपटा, नगर परिषद बनखेड़ी (Bankhedi) क्षेत्र अंतर्गत स्थित ओल नदी पर मार्ग बाधित हुआ। कर्मचारी सुरक्षा हेतु तैनात कर दिए गए हैं।

वर्षा होने के कारण जहां भी जल भराव की स्थिति थी उसका निरीक्षण कर उचित पानी निकासी की व्यवस्था जेसीबी से करवायी जा रही है। 11 मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। एक मृत्यु एवं एक गंभीर रूप से घायल महिला की सूचना प्राप्त हुई। सभी प्रकरणों में कलेक्टर द्वारा त्वरित चिकित्सा एवं आर्थिक सहायता हेतु निर्देशित किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों में बड़वानी, भोपाल, बुरहानपुर, देवास, धार, हरदा, खंडवा (पूर्वी निमाड़), खरगोन (पश्चिम निमाड़), शाजापुर, उज्जैन में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।