एक शाम शनिदेव के नाम भजन संध्या में गूंजे शनिदेव के जयकारे, कलाकारों ने बांधा समां

Post by: Rohit Nage

इटारसी। न्याय के देवता भगवान शनिदेव (Lord Shanidev) जी के जन्मोत्सव के पश्चात शनिवार रात भजन संध्या एक शाम शनिदेव जी के नाम का आयोजन सूखा सरोवर पुरानी इटारसी (Sukha Sarovar Purani Itarsi) में किया गया। जनसहयोग से 26 वे वर्ष में आयोजित भजन संध्या में मां के बेटे जागरण समिति (Mother’s Son Jagran Committee) द्वारा सर्वप्रथम शनिदेव की महाआरती की गई। करणी सेना (Karni Sena) परिवार इस आरती का यजमान बनी। महाआरती के बाद ग्रुप संचालक आलोक शुक्ला (Alok Shukla) ने देव आह्वान व गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। श्रीमती वीणा ठाकुर (Mrs. Veena Thakur) ने शनि देव की स्तुति शनिदेव भजन शनिदेव को तिल तेल चढ़ाओ, शनि का जादू चल गया गाकर शनिदेव जी की महिमा बताई।

इस अवसर पर मंच से जबलपुर (Jabalpur) से आए कलाकार पुनीत लांझे (Punit Lanjhe) ने शनि के चरित्र की प्रस्तुति दी। झांकी में शनिदेव के रूप में आकाश मालवीय (Akash Malviya) ने श्रद्धालुओं को भगवान शनिदेव के दर्शन कराए। रविंद्र जैन (Ravindra Jain) फेम आमंत्रित कलाकार नीलम सिंह यादव (Neelam Singh Yadav) ने जैसे ही माइक पर रामायण चौपाइयां, शनि भजन, राम जी की सेना चली रविन्द्र जैन की हूबहू आवाज में गाया, मैदान पर उपस्थित धर्मप्रेमी जनता भक्ति भाव में सराबोर हो गई। पुनीत लांझे ने भगवान कृष्ण, शंकर एवं मां काली की झांकियों की प्रस्तुति दी। दरबार का दायित्व पवन शुक्ला (Pawan Shukla), दीपक कतिया (Deepak Katiya), मंच संचालन आरडी रघुवंशी (RD Raghuvanshi) ने किया।

संगीत संगत बेंजो प्रभुदास देव, आर्गन महेन्द्र कनक, ढोलक पर विजय यादव, तबला प्रीत भाई, पेड पर हेमंत, ढोल लक्की देवहारे ने संगत की। मोनू साउंड सर्विस और शुभम अवस्थी का सहयोग रहा। अंत में समिति संचालक आलोक शुक्ला ने भक्तों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। जल और पर्यावरण बचाने का संकल्प कार्यक्रम में मां के बेटे जागरण समिति ने पौधा वितरण में मौजूद नपा अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत (Nirmal Singh Rajput) से सभी परिवारों को पौधे वितरण करते हुए संकल्प दिलाया कि सभी परिवार अपनी ओर से पांच पौधे लगाएंगे, साथ ही मानसून में पानी बचाने के लिए हर घर में वाटर हार्वेस्टिंग करवाएंगे। आलोक शुक्ला ने कहा कि जल्द ही हम शहर में इस अभियान के लिए जागरूकता बढ़ाएंगे। जल बचाने का संदेश लोगों को पहुंचाया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!