इटारसी। मानसून ने नर्मदांचल में अपने पैर जमाकर रखे हैं और एक सप्ताह से लगातार अपनी सक्रियता बनाकर रखी है। यही कारण है कि वर्तमान में यहां पिछले वर्ष की तुलना में बहुत अधिक वर्षा हो चुकी है। पिछले वर्ष आज दिनांक तक 327.8 मिमी वर्षा रेकार्ड हुई थी, जबकि आज तक जिले में 484 मिमी वर्षा दर्ज हो चुकी है। यानी, यह लगभग 157 मिमी अधिक है।
पिछले चौबीस घंटे में सबसे अधिक 56 मिमी वर्षा पचमढ़ी में दर्ज हुई है, उसके बाद इटारसी में 16.4, बाबई में 13 और होशंगाबाद में 11.9 मिमी वर्षा हुई है। सिवनी मालवा और सोहागपुर में 2 मिमी, पिपरिया 1.2, डोलरिया 4 और बनखेड़ी में 0.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। जिले की औसत वर्षा 11.9 मिमी रही है। पिछले चौबीस घंटे में तवा बांध में करीब पांच फुट से अधिक पानी जमा हो चुका है। आज सुबह 6 बजे तवा बांध का जलस्तर 1143.70 था हो 10 बजे 1144 फुट हो गया था। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक जलस्तर 1144.20 पर स्थिर बना हुआ है। पिछले चौबीस घंटे में तवा में 20.80 मिमी वर्षा दर्ज हुई जबकि कुल वर्षा 655.80 मिमी हो चुकी है।