रास्ते को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में एक की हत्या

Post by: Rohit Nage

One killed in family dispute over road

सिवनी मालवा। नगर से करीब छह किलोमीटर दूर ग्राम चौकी में रास्ते को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में एक युवक की हत्या हो गयी है जबकि उसकी पत्नी गंभीर हालत में नर्मदापुरम अस्पताल में भर्ती है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर तफ्तीश प्रारंभ कर दी है।

टीआई अनूप कुमार उईके ने बताया कि लौवंशी परिवार का आपसी झगड़ा था। रास्ते को लेकर चल रहे विवाद ने आज बड़ा रूप ले लिया और ग्राम के गोपीचंद लौवंशी 35 वर्ष के साथ उसके चाचा कृपाराम, चचेरा भाई योगेन्द्र और चाची कलावती ने मारपीट की।

घटना में गोपीचंद की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी सोनम लौवंशी गंभीर हालत में नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती है। पारिवारिक लड़ाई में कुल्हाड़ी एवं चाकू से हमला किया गया है। सोनम के सर एवं गले में गंभीर चोट है।

error: Content is protected !!